भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेख के पास हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। रावत ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के लगातार छद्म युद्ध और भारत के खिलाफ दुष्टतापूर्ण बयानबाजी के कारण भारत और पाकिस्तान के संबंध और भी खराब हो गए हैं। नेशनल डिफेंस कॉलेज द्वारा आयोजित डायमंड जुबली वेबिनार, 2020 में सीडीएस रावत ने ये बातें कहीं।
सीडीएस विपिन रावत ने कहा कि चीन की सेना लद्दाख में अपने दुस्साहस को लेकर भारतीय बलों की मजबूत प्रतिक्रिया के कारण अप्रत्याशित परिणाम का सामना कर रही है। रावत ने कहा, ‘हमारा रुख स्पष्ट है कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे।’
Be the first to comment on "सीडीएस विपिन रावत ने कहा- लद्दाख में एलएसी पर हालात अब भी तनावपूर्ण"