केन्द्र का फैसला- अब प्रदूषण फैलाया तो 5 करोड़ जुर्माना और 5 साल की जेल

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर और उससे सटे राज्यों में प्रदूषण फैलाने को लेकर केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अगर अब प्रदूषण फैलाया तो 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है साथ ही 5 साल की सजा भी हो सकती है।

केन्द्र सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए केंद्र ने एक आयोग बनाया है. इसमें इसरो के प्रतिनिधि भी होंगे. यह आयोग ईपीसीए की जगह लेगा. आयोग का मुख्‍यालय दिल्ली में होगा और इसके आदेश को सिर्फ एनजीटी में ही चुनौती दी जा सकेगी। इस बीच, गुरुवार सुबह में देश की राजधानी दिल्‍ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्‍ता बहुत ही गंभीर स्‍तर तक पहुंच गई लोगों का सांस लेना दूभर हो गया।

Be the first to comment on "केन्द्र का फैसला- अब प्रदूषण फैलाया तो 5 करोड़ जुर्माना और 5 साल की जेल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*