दोनों सेनाएं बॉर्डर पर और सैनिक नहीं बुलाएंगे
बॉर्डर पर पिछले पांच महीनों से तना-तनी के बीच चीन को अंत में भारत की बातें माननी ही पड़ीं। मंगलवार को लंबी बातचीत के बाद भारत और चीन की सेनाओं ने इस बात पर मंजूरी जताई है कि दोनों ही अब बॉर्डर पर और सैनिक नहीं बुलाएंगे। लद्दाख सीमा के अलग-अलग हिस्सों में चीन लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगा था, लेकिन उसे हर बार हार का मुंह देखना पड़ा। अब जब बॉर्डर पर भारत की स्थिति मजबूत है और भारत ने अपना रुख बिल्कुल भी कमजोर नहीं किया तो चीन को बातचीत की टेबल पर आकर समझौता मानना पड़ा।
Be the first to comment on "लद्दाख में बैकफुट पर आया चीन"