मुंबई : कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे सिनेमा हॉल, थिएटर और नाट्यगृह को महाराष्ट्र सरकार ने पांच नवंबर से खोलने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सिनेमा हॉल, थिएटर व मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी गई है।
महाराष्ट्र सरकार ने इसके साथ योग संस्थान, टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, शूटिंग जैसे इनडोर गेम के लिए इनडोर स्पोर्ट्स और राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग पूल को भी दोबारा खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहां, सिनेमा हॉल, थिएटर आदि नहीं खुल सकेंगे।
Be the first to comment on "आज से महाराष्ट्र में खुलेंगे सिनेमा हॉल-थिएटर"