नई दिल्ली : हर दिन कोरोना वायरस के कम हो रहे संक्रमित मरीजों के चलते देश में 85 दिन बाद पहली बार छह लाख से नीचे सक्रिय मामले सामने आए हैं। वहीं, सितंबर की तुलना में अक्तूबर में नौ लाख संक्रमित मरीज कम हुए हैं।
देश में इस महीने कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लाख मरीज 29 दिन में मिले हैं। वहीं, सितंबर में 26 लाख संक्रमित मिले थे। फिलहाल, अभी देश में केवल 7.35 फीसदी कोरोना के सक्रिय मरीज ही बचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को 48,648 संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी है। एक दिन में 563 लोगों ने जान भी गंवा दी। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान देश में 57,386 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
Be the first to comment on "कोरोना के एक महीने में घटे नौ लाख मरीज"