भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 46 हजार 429 हो गया है। वहीं दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों में हाल के समय की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को कोविड-19 के 36,469 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,469 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण के चलते 488 लोगों की मौत हुई है।
Be the first to comment on "कोरोना के दैनिक मामलों में सबसे बड़ी गिरावट, एक दिन में आए 36469 मामले"