नई दिल्ली : शनिवार को देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुँच गई और कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख के पार हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वहीं, कोरोना के दैनिक मामलों में आज कुछ गिरावट देखने को मिली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 79,476 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 1,069 रही, अब तक भारत में इस वायरस से 64,73,545 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या देश में देश में 9,44,996 है।
Be the first to comment on "भारत में कोरोना से मृतकों की संख्या एक लाख के पार"