नई दिल्ली : कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है। कोरोना मरीजों की संख्या देश में 57 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 87 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं
देश में पॉजिटिव केस से ज्यादा रिकवरी रेट
कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच राहत की खबर ये है कि पिछले पांच दिनों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच दिनों में देश में पॉजिटिव केस से कहीं ज्यादा रिकवरी रेट दर्ज किया गया है।
स्वास्थय मंत्रालय द्वारा पिछले पाँच दिनों के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसे देखने से कोरोना महामारी को लेकर राहत मिलती दिखाई दे रही है। पिछले पांच दिनों में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या से काफी अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 19 सितंबर को कोरोना के 93 हजार 337 नए केस मिले जबकि इस दिन 95 हजार 880 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। इसी तरह 20 सितंबर को कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 92 हजार 605 थी, जबकि 94 हजार 612 मरीज ठीक हुए।
Be the first to comment on "पिछले 5 दिनों में देश में नए कोरोना केस से ज्यादा ठीक हुए मरीज"