पश्चिम बंगाल: डायमंड हार्बर के विधायक दीपक हलधर पार्टी नेताओं मुकुल रॉय और सुवेंदु अधारी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। दीपक हलदर ने कल तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
दीपक हलदर टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी में हुए शामिल

Be the first to comment on "दीपक हलदर टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी में हुए शामिल"