दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब

नई दिल्ली : सोमवार की तरह मंगलवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही दिल्ली में सांस लेना दूभर हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स इतना खराब हो गया है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आंखों में जलन हो रही है और आसमान में धीरे-धीरे धुंध भी छाने लगी है।

आज राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, आईटीओ में आज AQI 332 दर्ज किया गया. वहीं, प्रदूषण बढ़ने की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है। आज सुबह आईटीओ सहित कई इलाकों में धुंध छाई रही।

Be the first to comment on "दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*