सरकार ने प्रदूषण एवं मोटर वाहनों की बढ़ती कीमत का तोड़ ढूंढने के लिए वाराणसी सहित देश के कुछ महत्वपूर्ण शहरों में ट्रॉली बस चलाने की योजना तैयार की है। इसमें सड़कों पर चलने वाली बसों जैसी ही इलेक्ट्रिक बसें होंगी, जिनमें रबर के टायर लगे होंगे तथा बिजली से चलने वाला मोटर लगा होगा। इन बसों में बिजली की आपूर्ति के लिए बैट्री नहीं लगी होगी, बल्कि सड़क के ऊपर लगे बिजली के तारों से आपूर्ति होगी।
Be the first to comment on "वाराणसी सहित कई शहरों में चलेंगी ट्रॉली बसें"