किसानों के दिल्ली चलो मार्च के आह्वान पर लगातार चौथे दिन सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर जमे किसानों ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सशर्त वार्ता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और सोमवार को भी यहीं टिके हुए हैं। यूपी गेट पर बैठे किसानों को रोकने के लिए पत्थर के बैरिकेड लगा दिए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सूचना दी है कि सोमवार को भी सिंघु और टिकरी बॉर्डर बंद रहेंगे।
किसानों की कोविड टेस्टिंग के लिए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कैंप स्थापित किया गया है। यहां प्रदर्शनकारी किसानों की कोविड टेस्टिंग हो रही है। एक डॉक्टर का कहना है कि हम यहां इसलिए जांच कर रहे हैं ताकि कोई सुपर स्प्रेडर हो तो सामने आ जाए वरना बहुत ज्यादा अन्य बहुत मुश्किल हो सकती है।
Be the first to comment on "सिंघु बॉर्डर पर किसानों की कोविड टेस्टिंग शुरू हुई"