– महाराष्ट्र के सतारा जिले के महाबलेश्वर पहुंचकर Covid-19 से जुड़ी पाबंदियों के उल्लंघन के आरोप में डीएफएचएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन के खिलाफ शुक्रवार को FIR दर्ज की गई
– इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
– सभी पर आईपीसी, डिजास्टर मैनेजमेट और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है
– स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये पुणे और सतारा दोनों जिलों को सील कर दिया गया है
– इसके बावजूद वधावन परिवार के सदस्यों समेत कई लोगों ने बुधवार शाम अपनी कारों से खंडाला से महाबलेश्वर की यात्रा की
Be the first to comment on "लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में वधावन ब्रदर्स समेत 23 के खिलाफ FIR दर्ज"