– निर्मला सीतारमण ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक मामले में खाताधारकों से मुलाकात की
– वित्त मंत्री ने कहा कि PMC मामले के समाधान के लिए प्रयास जारी है. वो भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर से बात करेंगी
– वित्त मंत्री ने कहा कि PMC बैंक मामले को RBI देख रहा है
– कॉपोरेटिव बैंकों के ढांचे पर ग्रुप का गठन होगा, ग्रुप कॉपोरेटिव बैंक में बदलाव पर सुझाव देगा
– कॉपोरेटिव बैंकों के लिए रेगुलेटर पर भी विचार किया जाएगा
– वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में बिल ला सकते हैं, जरूरत पड़ी तो कानून में बदलाव होगा
Be the first to comment on "वित्त मंत्री ने PMC खाताधारकों को दिया भरोसा"