– केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को पूर्णिया (Purnia) में कहा कि 1947 में ही सभी मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था, हमारे पूर्वजों ने गलती की
– उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के कारणों में एक वाजिब नागरिकता का बड़ा सवाल था, देश विभाजन के समय चूक हुई
– उन्होंने कहा, ‘1947 में आजादी के समय हमारे पूर्वजों से भूल हुई. अगर उस वक्त ही मुसलमान भाइयों को वहां (पाकिस्तान) भेज दिया जाता और हिंदुओं को यहां बुला लिया जाता, तो आज यह नौबत ही नहीं आती.’
– गिरिराज सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के नाम पर भारत विरोधी एजेंडा चल रहा है
– उन्होंने कहा- CAA पर जो जुबान पाकिस्तान बोलता है. वहीं, कांग्रेस और कम्युनिस्ट सभी लोग बोल रहे हैं, जो देश का नागरिक होगा उसे भला सीसीए का भय क्यों होगा
Be the first to comment on "गिरिराज सिंह ने कहा- 1947 में ही सभी मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था, पूर्वजों ने गलती की"