आने वाले दिनों में भारत में पानी की समस्या विकराल रूप ले सकती है। नीति आयोग ने अलर्ट किया है कि भारत इतिहास के अब तक के सबसे बड़े जलसंकट से जूझ रहा है। पानी की कमी से लाखों लोग और उनकी आजीविका खतरे में है। देश में 60 करोड़ लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। साफ पानी न मिल पाने से दो लाख लाेग हर साल मर जाते हैं। ये आंकड़े सुनने में बेहद भयावह, लेकिन सच हैं।
Be the first to comment on "सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट, इतिहास के सबसे भीषण जलसंकट से गुजर रहे हैं हम"