नौकरी पेशा लोगों को तोहफा
प्राइवेट सेक्टर में नौकरीपेशा लोग अक्सर सिर्फ ग्रेच्युटी के इंतजार में लगातार पांच साल तक एक ही कंपनी में रह जाते हैं या अगर किसी वजह से उन्हें जॉब छोड़नी पड़ी या छूट गई तो उन्हें ग्रेच्युटी का फायदा नहीं होता लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है, दरअसल, केंद्र सरकार के नए श्रम विधेयक को सदन की मंजूरी मिल गई है, इस मंजूरी के बाद से अब ग्रेच्युटी लेने के लिए 5 साल की लिमिट खत्म हो गई।
हर साल मिलेगी ग्रेच्युटी
सीधे-सीधे समझें तो आपको कंपनी हर साल ग्रेच्युटी देगी, अभी तक जो नियम था उसके मुताबिक कर्मचारी को किसी एक कंपनी में लगातार 5 साल कार्यरत रहना जरूरी था। नए प्रावधानों के तहत जिन लोगों को फिक्सड टर्म बेसिस पर नौकरी मिलेगी, उन्हें उतने दिन के आधार पर ग्रेच्युटी पाने का भी हक है, मतलब ये कि कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करने वाले कर्मचारी भी ग्रेच्युटी का फायदा मिलेगा।
Be the first to comment on "ग्रेच्युटी के लिए समाप्त 5 साल का इंतजार"