नई दिल्ली : यूपी के हाथरस में दलित लड़की की कथित गैंगरेप के बाद मौत के मामले की जांच रही एजेंसियों को पूरी घटना में बड़ी साजिश की आहट मिली है। जांच एजेंसियों को इस पूरी घटनाक्रम में भीम आर्मी से लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और विदेशी फंडिंग से लेकर खनन माफिया तक से कनेक्शन जुड़ने के संकेत मिल रहे हैं।
इन सबके बीच यूपी पुलिस ने दावा किया है कि दलित लड़की को इंसाफ दिलाने की आड़ में यूपी में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही थी और इसके लिए विदेशों से पैसे भेजे जा रहे थे। मामले की जांच में कई अहम जानकारियां मिलने के बाद पुलिस अब एक्शन में आ गई है और इस षड्यंत्र को अंजाम देने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में शांति भंग करने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मुखपत्र के संपादक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Be the first to comment on "हाथरस कांड : पुलिस का दावा पीड़िता को इंसाफ की आड़ में दंगे कराने की थी साजिश"