उत्तर प्रदेश में कम उम्र के लोगों के लिए भी कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। प्रदेश में अब तक 56 फीसदी ऐसे लोगों ने अपनी जान गंवाई जिन्हे कोरोना से पहले कोई बीमारी नहीं थी। उत्तर प्रदेश में जितनी मौतें हुई हैं उनमें करीब 44 फीसदी 30 से 59 वर्ष के लोग थे। यह खुलासा शुक्रवार को हुई केंद्र और राज्य सरकार की बैठक में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से पेश आंकड़ों में हुआ।
‘आईसीएमआर’ के अनुसार यूपी में कोरोना से मरने वालों में 56 फीसदी को नहीं थी कोई बीमारी

Be the first to comment on "‘आईसीएमआर’ के अनुसार यूपी में कोरोना से मरने वालों में 56 फीसदी को नहीं थी कोई बीमारी"