नई दिल्ली : भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद पिछले दो दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गयी। बुधवार को जहां 43,893 नए मामले सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 49,881 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 73 लाख के ऊपर पहुंच गई है। वायरस के कारण 517 लोगों की मौत हुई है।
Be the first to comment on "देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे, पिछले 24 घंटे में मिले करीब 50 हजार नए मरीज"