भारत और अमेरिका के रिश्ते पर अमेरिकी संसद में एक और मुहर लग गई है। पिछले कई महीनों से व्यापार में बढ़ती खटास और टू प्लस टू डायलॉग के न होने के बाद जिस तरह से अमेरिका और भारत के रिश्तों में खटास को देखा जा रहा था कल उसे अमेरिकी संसद ने पूरी तरह से निरस्त कर दिया और 716 अरब डॉलर का रक्षा विधेयक पारित किया है। इस विधेयक के पास होने से भारत के साथ देश की रक्षा भागीदारी मजबूत करने की बात कही गयी है।
Be the first to comment on "भारत अब रूस से रक्षा हथियार खरीद सकेगा , अमेरिकी सीनेट ने प्रतिबंधों से हटाई रोक"