चीन से भारत के लिए 6.5 लाख टेस्टिंग किट रवाना

– चीन के गोंगझाउ एयरपोर्ट से गुरुवार सुबह कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली किट्स की खेप रवाई की गई
– इस खेप में 650,000 टेस्टिंग किट्स शामिल हैं
– इसके अलावा चीन से भारत के लिए रवाना इस खेप में रैपिड एंडीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स भी शामिल है
– चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने इसकी जानकारी दी

 

Be the first to comment on "चीन से भारत के लिए 6.5 लाख टेस्टिंग किट रवाना"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*