कनाडा ने भारत और तीन अन्य देशों के लिए स्टूडेंट वीजा नियमों में ढील दी है। इसकी प्रोसेसिंग में लगने वाला समय भी कम कर दिया है। हाल ही में पेश नए प्रोग्राम स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) के तहत प्रोसेसिंग टाइम घटने से 45 दिन में ही स्टूडेंट वीजा मिल सकेगा। पहले इसमें 60 दिन लगते थे। भारत के अलावा वीजा नियमों में ढील का जिन देशों के स्टूडेंट्स को फायदा मिल सकेगा उनमें चीन, वियतनाम और फिलीपींस शामिल हैं। बस शर्त ये है कि स्टूडेंट्स को पहले बताना होगा कि उनके पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन और लैंग्वेज स्किल्स हैं। इसके बाद ही वे एसडीएस प्रोग्राम के तहत कनाडा में पढ़ाई करने के लायक बन सकेंगे।
Be the first to comment on "कनाडा में पढ़ाई के लिए भारतीयों को 60 की बजाय 45 दिन में मिलेगा स्टूडेंट वीजा"