पाकिस्तान वाघा सीमा पर पहुंचे इन जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों को अटारी भेजने से पहले पाकिस्तान रेंजर व सीमा शुल्क अधिकारियों ने इनके दस्तावेजों की जांच की। लोगों को अटारी बॉर्डर से इंटरग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) में पहुंचाया गया। वहां तैनात छह डॉक्टरों वाली मेडिकल टीमों ने उनकी स्क्रीनिंग की। लॉकडाउन की वजह से अटारी-वाघा बॉर्डर के एंट्री गेट बंद कर देने से सीमा के उस पार बीते तीन महीनों से फंसे 748 भारतीय वतन लौट आए।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से तीन फेज में भारतीय नागरिक वाघा बॉर्डर के जरिए भारत आएंगे। 25 जून से इसकी शुरुआत की जाएगी। पाकिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास वहां फंसे नागरिकों के संपर्क में है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नागरिकों को वाघा बॉर्डर से लाया जाएगा। नागरिकों की एक सूची संबंधित विभागों और पंजाब रेंजर्स को भेज दी गई है।
14 दिन सभी को क्वारैंटाइन किया जाएगा
पाकिस्तान से लौटने वाले सभी नागरिकों को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को उन्हीं के राज्य में क्वारैंटाइन किया जाएगा। जबकि अन्य राज्यों के नागरिकों के लिए हरियाणा में क्वारैंटाइन व्यवस्था होगी।
Be the first to comment on "भारत लौटेंगे नागरिक/ लॉकडाउन के चलते पाकिस्तान में फंसे 748 भारतीयों की 25 जून से वापसी, वाघा बॉर्डर से भारत आएंगे"