आईटीबीपी के जवानों ने पाकिस्तान सीमा से लगते थार रेगिस्तान में 200 किलोमीटर की ‘फिट इंडिया’ वॉकेथॉन में हिस्सा लिया। 31 अक्तूबर को शुरू हई इस तीन दिवसीय वॉकेथॉन में आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल भी शामिल रहे।
डीजी एसएस देसवाल ने वॉकेथान पूरी करने के बाद बताया कि, ‘हमारे जवान जोश से लबरेज हैं। भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध के बावजूद लद्दाख क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है और हमारे जवानों के जज्बे में कोई कमी नहीं है।’ फिट इंडिया वॉकेथान को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने नाथूवाला गांव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
Be the first to comment on "आईटीबीपी जवान थार में 200 किलोमीटर पैदल चले"