इस्लामिक धर्म गुरु जाकिर नाईक के भारत आने की खबरें काई दिनों से आ रही थीं। लेकिन मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने आज कहा कि विवादस्पद भारतीय इस्लामिक उपदेशक को भारत नहीं भेजा जाएगा। जाकिर नाईक ने 2016 में भारत छोड़ दिया था। जिसके बाद वह मलेशिया चला गया। वहां जाकिर नाईक को मलेशिया सरकार ने स्थाई निवास दिया है। नाईक पीस टीवी के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम करता था। साथ ही लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाता भी था।
Be the first to comment on "जाकिर नाईक को नहीं भेजेगा मलेशिया"