महाराष्ट्र, कानून व्यवस्था में आया नंबर 1, यूपी रहा सबसे पीछे

– टाटा ट्रस्ट ने इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 (India Justice Report 2019) जारी की है

– इस रिपोर्ट में महाराष्ट्र कानून व्यवस्था को लागू करने के मामले में सबसे अच्छा राज्य है और यूपी सबसे पीछे है

– अगर इस लिस्ट को देखें तो इसमें 18 राज्यों में 10 सबसे अच्छे राज्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हैं. 7 छोटे राज्यों में (1 करोड़ से कम की आबादी) में गोवा नंबर एक है. दूसरे नंबर पर सिक्किम और हिमाचल प्रदेश हैं

– इस रिपोर्ट को तैयार करने में मानकों और मापदंडों की तुलना में बजट, मानव संसाधन, कर्मचारियों का कार्यभार, विविधता, बुनियादी सेवा सुविधाएं और प्रवृत्तियों की कसौटियों पर विश्लेषण किया गया है

– इस विश्लेषण के आधार पर ही देश के राज्यों की सूची तैयार की गई है

Be the first to comment on "महाराष्ट्र, कानून व्यवस्था में आया नंबर 1, यूपी रहा सबसे पीछे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*