शुक्रवार को भी केरला के कोच्चि के इरनाकुलम जिले में बाढ़ का कहर जारी है। इडुक्की जलाशय के चौथे दरवाजे को खोलने के बाद पेरियार नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि इरनाकुलम जिला लगभग डूब गया है। इरनाकुलम के जिला कलेक्टर मोहम्मद सफीरुल्ला ने कहा, ‘हम हाई अलर्ट पर हैं। निचले इलाकों में रह रहे कम से कम 4000 लोगों को राहत एवं बचाव कैंप में भेज दिया गया है। हमने प्रभावित इलाकों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है।’
Be the first to comment on "केरल में बारिश से बाढ़ की वजह से 4000 लोगों को बाहर निकाला गया"