खुद को भगवान विष्णु के कल्कि अवतार बताने वाले आध्यात्म‍िक गुरु ‘कल्क‍ि भगवान’ के पास मिला 90 किलो सोना और करोड़ों का कैश

– पिछले सात दिनों से आध्यात्मिक गुरु ‘कल्कि भगवान’ के देश भर में 40 ठिकानों पर रेड चली जिसमें करोड़ों का कैश, चंदे की रसीदें और सोना मिला
 
– छापे के दौरान 409 करोड़ रुपये की चंदे की रसीदें, बेनामी बैंक अकाउंट में 115 करोड़ रुपये और 90 किलोग्राम सोना मिला
 
– कल्कि भगवान के बेटे की कंपनी ‘White Lotus’ में हवाला के माध्यम से 85 करोड़ रुपये के लेनदेन का भी पता चला है
 
– इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह रेड ‘कल्कि भगवान’ के 40 ठिकानों पर हुई जिनमें चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चित्तूर, कुप्पम शामिल हैं, इन लोकेशन के 300 कार्यालयों में छापे पड़े
 
– रेड के दौरान मिले 44 करोड़ रुपये की भारतीय करेंसी और 20 करोड़ रुपये कीमत के यूएस डॉलरों को सीज कर दिया गया है
 
– सीज की गई देसी-विदेशी मुद्रा और सोने की कीमत करीब 105 करोड़ रुपये आंकी गई है
 
– खुद को ‘कल्कि भगवान’ बताने वाले कथित धर्मगुरु विजय कुमार नायडू खुद को विष्णु का दसवां अवतार बताते हैं

Be the first to comment on "खुद को भगवान विष्णु के कल्कि अवतार बताने वाले आध्यात्म‍िक गुरु ‘कल्क‍ि भगवान’ के पास मिला 90 किलो सोना और करोड़ों का कैश"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*