केरल-गुजरात से झारखंड आए मजदूर बोले- हमसे 700 से 875 तक किराया वसूला

– केरल के तिरुवनंतपुरम से 1129 मजदूरों का जत्था लेकर विशेष ट्रेन सोमवार शाम देवघर के जसीडीह स्टेशन पहुंचा
– इनमें से अधिकांश मजदूर संतालपरगना के रहने वाले हैं
– इसके अलावा साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, गिरिडीह, गढ़वा, लातेहार, रामगढ़, धनबाद और गुमला जिला के रहने वाले हैं
– इन सभी मजदूरों से रेल किराया लिया गया था
– घर लौटे इन मजदूरों और कामगारों का कहना है कि एक-एक मजदूर से 875 रुपये बतौर भाड़ा वसूला गया था, बहुतों को तो टिकट की राशि का जुगाड़ करने में भारी मसक्कत का सामना करना पड़ा, हालांकि इसी में उन्हें यात्रा के दौरान खाने का पैकेट भी उपलब्ध कराया गया था
– स्टेशन पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को बस से संबंधित जिले में भेजा गया

 

Be the first to comment on "केरल-गुजरात से झारखंड आए मजदूर बोले- हमसे 700 से 875 तक किराया वसूला"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*