सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की और उन्हें लद्दाख क्षेत्र में जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। सेनाध्यक्ष ने हाल ही में लद्दाख के दो दिवसीय दौरे से वापस लौटे हैं और उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर फॉरवर्ड लोकेशन पर भई जाकर स्थिति का जायजा लिया था।
22 जून की कोर कमांडर स्तर की चर्चा के बाद भावी रणनीति पर भी कमांडरों से विचार-विमर्श किया गया है. इसके अलावा उन्होंने लद्दाख की फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया है.
बता दें कि देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने पूर्वी लद्दाख में स्थिति की विस्तृत समीक्षा की थी. गलवान घाटी में पिछले हफ्ते हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. पूर्वी लद्दाख में चुशूल सेक्टर के चीनी हिस्से में स्थित मोल्डो में सुबह करीब 11:30 बजे बैठक शुरू हुई थी और रात तक जारी रही.
पहाड़ी इलाकों में जो रेश्यो होता है वो है 1:12 का, यानी 45 हजार जवानों का मतलब है कि चीन को 5 लाख सैनिक लाना होंगे जो संभव नहीं है.
Be the first to comment on "लद्दाख मामला: सेनाध्यक्ष ने रक्षा मंत्री को बताए ताजा हालात, पीएम से मिल सकते हैं राजनाथ"