LOC पर भारत-पाक के बीच गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्‍तान लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव बढ़ गया है। हाल ही में जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा स्थित रामगढ़ में पाक रेंजर्स और बीएसएफ जवानों के बीच मुटभेड़ जारी है। वहीं भारतीय सेना दुश्‍मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। बह करीब 10 बजे पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
उधर, आज सुबह बिंबर गली सेक्‍टर में भी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि हर बार की तरह भारतीय सेना ने मुंहतोड जवाब दिाय। वहीं नौशेरा सेक्‍टर में भी घुसपैठ की कोशिश किए जाने की खबर सामने आई है और वहां भी फायरिंग चल रही है। इससे पहले सीमा पार से की गई घुसपैठ की कई कोशिशों में पाकिस्‍तान को मुंह की खानी पड़ी है।
पिछले कुछ दिनों में सीमा पार से सीजफायर उल्‍लंघन की घटनाएं बढ़ने से भारत और पाकिस्‍तान के संबंध एक बार बार फिर से खटाई में पड़ गये हैं। जबकि कुलभूषण जाधव मामले को लेकर भी पाकिस्‍तान इन दिनों तिलमिलाया हुआ है। जम्‍मू-कश्‍मीर में कई जगहों पर गोलीबारी जारी है। हर बार की तरह भारतीय सेना मुंहतोड जवाब दे रही है। अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
पिछले कुछ दिनों में सीमा पार से सीजफायर उल्‍लंघन की घटनाएं बढ़ने से भारत और पाकिस्‍तान के संबंध एक बार बार फिर से खटाई में पड़ गये हैं। जबकि कुलभूषण जाधव मामले को लेकर भी पाकिस्‍तान इन दिनों तिलमिलाया हुआ है। जम्‍मू-कश्‍मीर में कई जगहों पर गोलीबारी जारी है। हर बार की तरह भारतीय सेना मुंहतोड जवाब दे रही है। अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

Source:दैनिक जागरण

Be the first to comment on "LOC पर भारत-पाक के बीच गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*