महाराष्ट्र के शिक्षक ने पाया सात करोड़ का इनाम, जीता ग्लोबल टीचर पुरस्कार

गुरुवार तीन दिसंबर को यूनेस्को और लंदन स्थित वार्की फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले वैश्विक शिक्षक पुरस्कार की घोषणा हुई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिला परिषद स्कूल के एक प्राइमरी शिक्षक ने सात करोड़ रुपये का इनाम जीता है।

इस शिक्षक का नाम रणजीत सिंह डिसले है डिसले को वैश्विक शिक्षक चुने जाने पर इनाम में यह बड़ी राशि प्राप्त हुई है। पुरस्कार जीतने वाले डिसले सोलापुर जिले के परितेवाडी जिला परिषद स्कूल में पढ़ाते हैं।

यह पहली बार है जब किसी भारतीय को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होने का सम्मान मिला है। लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में संपन्न हुए समारोह में विजेता की घोषणा सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता स्टीफन फ्राय ने की।

Be the first to comment on "महाराष्ट्र के शिक्षक ने पाया सात करोड़ का इनाम, जीता ग्लोबल टीचर पुरस्कार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*