सरकार ने प्याज की आसमान छूती कीमतों के मद्देनजर इसके भंडारण की अधिकतम सीमा तय कर दी है। इसके अलावा निर्यात पर रोक के साथ ही आयात बढ़ाने के भी उपाय किए गए हैं। सरकार के दखल के बाद दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख बाजारों में प्याज के थोक भाव में 10 रुपये किलो तक की कमी आई है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चेन्नई में थोक प्याज की कीमतें 23 अक्तूबर को 76 रुपये प्रति किलोग्राम से गिर कर 24 अक्तूबर को 66 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। इसी तरह, मुंबई, बंगलूरू और भोपाल में भी दरें पांच रुपये से छह रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर क्रमश: 70 रुपये प्रति किलोग्राम, 64 रुपये प्रति किलोग्राम और 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।
Be the first to comment on "सरकार ने प्याज के भंडारण की अधिकतम सीमा तय की, 10 रुपये कम हुए दाम"