प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रवांडा पहुँच कर वहाँ के राष्ट्रपति पॉल कागमे से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच डेयरी, लेदर, कृषि जैसे 8 क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति बनी। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने रवांडा में भारतीय दूतावास खोलने का ऐलान किया। इसके अलावा, इस अफ्रीकी देश को 20 करोड़ डॉलर (1380 करोड़ रुपए) का कर्ज देने की भी बात कही।
Be the first to comment on "रवांडा को 1380 करोड़ रुपए का कर्ज देगा भारत"