नीट परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला मिलता है। लेकिन साल 2017 में ऐसे छात्रों को भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिया गया है जिनके या तो 0 नंबर आए हैं या इससे भी कम। यानि नेगेटिव मार्किंग। आंकड़ों के मुताबिक करीब 400 छात्र तो ऐसे हैं जिनके भौतिकी (फिजिक्स) और रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) में सिंग्ल डिजिट मार्क्स आए हैं।
Be the first to comment on "नीट परीक्षा में 0 या उससे भी कम अंक लाने वालों को मिला एमबीबीएस में दाखिला"