– निर्भया कांड के एक दोषी मुकेश ने निचली अदालत की ओर से जारी डेथ वारंट को रुकवाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है
– इस पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई
– इस दौरान दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि दोषियों को 22 जनवरी को फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है
– उन्होंने दलील दी कि दया याचिका खारिज होने के 14 दिनों बाद फांसी होगी, ऐसे में मुकेश की याचिका प्रीमेच्योर (समयपूर्व) है
– बता दें कि निचली अदालत ने निर्भया कांड के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का फैसला सुनाया है
Be the first to comment on "निर्भया केस में कोर्ट में बोले दिल्ली सरकार के वकील- दया याचिका के कारण 22 जनवरी को नहीं दी जा सकती फांसी"