आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ दूसरे चरण के तहत RuPay कार्ड का शुभारंभ किया। भूटान के नागरिक इसके जरिए भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। शुक्रवार को संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और शेरिंग ने इस कार्ड को लॉन्च किया।
पीएम मोदी और भूटान के पीएम ने दूसरे चरण के RuPay कार्ड का किया शुभारंभ

Be the first to comment on "पीएम मोदी और भूटान के पीएम ने दूसरे चरण के RuPay कार्ड का किया शुभारंभ"