वाराणसी : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। पीएम एयरपोर्ट से सीधा वाराणसी के खजूरी पहुंचे, जहां उन्होंने सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एमएसपी पहले भी घोषित होता था लेकिन एमएसपी पर खरीद बहुत कम की जाती थी। उन्होंने कहा सालों तक एमएसपी को लेकर छल किया गया है, किसानों के नाम पर बड़े-बड़े कर्जमाफी के पैकेज घोषित किए जाते थे लेकिन छोटे और सीमांत किसानों तक ये पहुंचते ही नहीं थे। प्रधानमंत्री ने कहा, अप्रचार किया जाता है कि फैसला तो ठीक है लेकिन इससे आगे चलकर ऐसा हो सकता है जो अभी हुआ ही नहीं, जो कभी होगा ही नहीं, उसको लेकर समाज में भ्रम फैलाया जाता है। ये वही लोग हैं जिन्होंने दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल किया है।
Be the first to comment on "पीएम मोदी ने कहा- कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाने का चल रहा है खेल"