पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल टनल का लोकार्पण करने के बाद कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। यह अटल का सपना ही नहीं, हिमाचल और देश के लोगों का दशकों का इंतजार खत्म हुआ है। इसका लोकार्पण मेरा सौभाग्य का काम है। जब संगठन का काम देखता था तो अटल जी यहां आते थे। एक दिन मैं और धूमल जी इस बात को लेकर उनके पास गए। हमारा सुझाव अटल जी का सपना बन गया। पीएम मोदी ने कहा हम इसे समृद्धि के रूप में देख रहे हैं।
पीएम मोदी बोले यह सुरंग देवधरा की उस बुद्ध परंपरा को समृद्ध करेगी जो दुनिया को रोशनी दिखाएगी। हिमालय का यह हिस्सा हो उधर रेगिस्तान का विस्तार हो या तटीय इलाके, ये सब देश की सुरक्षा करते हैं। पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल की सरकार जाने के बाद इस काम को भुला दिया गया। जिस रफ्तार से सुरंग का काम उस समय हो रहा था, यह 2040 में पूरी होती।
Be the first to comment on "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- अगर यूपीए सरकार होती तो टनल का काम 2040 में पूरा होता"