राफेल में मिसाइल लगाने वाली कंपनी बोली, ‘भारत को मिलेगी ऐसी शक्ति जो कभी ना थी’

– इन विमानों के लिए अत्याधुनिक मिसाइल तैयार करने वाली कंपनी MBDA का कहना है कि भारत को मिलने वाले लड़ाकू विमान ताकतवर होंगे

– साथ ही ये ऐसी ताकत भारतीय वायुसेना को देंगे, जो पहले कभी ना थी

– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल को रिसीव करने के लिए पेरिस रवाना हो गए हैं

– दशहरा के अवसर पर भारतीय वायुसेना को राफेल लड़ाकू विमान मिलेगा

– इसमें जो दो मिसाइलें लगेंगी वो Meteor और Scalp missile होंगी . इसके जरिए एयर-टू-एयर मिसाइल, विजुअल रेंज जैसी ताकत होंगी

Be the first to comment on "राफेल में मिसाइल लगाने वाली कंपनी बोली, ‘भारत को मिलेगी ऐसी शक्ति जो कभी ना थी’"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*