दशहरा और दीपावली त्योहारों को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कहा है कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, जो 156 फेरे लगाएंगी। शुक्रवार को डब्ल्यूआर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से वहीं एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी।
Be the first to comment on "रेलवे त्योहारों पर चलाएगी 24 पर्व विशेष रेलगाड़ियां, बुकिंग शुरू"