राजस्थान में गुर्जरों ने सबसे पिछड़ा वर्ग में बैकलॉग की भर्तियों, पांच प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। रविवार को रोडवेज के पांच बड़े डिपो दौसा, हिंडौन, करौली, भरतपुर और बयाना की लगभग 220 बसों को रोक दिया गया। वहीं भरतपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर और जयपुर जिले की कई तहसीलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के गुट के लोग रविवार को रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। आज भी उनका धरना जारी है।
राजस्थान : गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर भरतपुर-करौली सहित चार जिलों में इंटरनेट बंद

Be the first to comment on "राजस्थान : गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर भरतपुर-करौली सहित चार जिलों में इंटरनेट बंद"