रूस की Sputnik-V वैक्सीन दुनिया की पहली रजिस्टर्ड वैक्सीन है, वैक्सीन के सफल होने के दावे के बाद भारत के डॉक्टर रेड्डीज लैब ने भी इसे लेकर रूस के साथ एक करार किया था।
लोकिन इस करार को अब एक झटका लगा है, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने पहले इस वैक्सीन का छोटे स्तर पर ट्रायल करने को कहा है, सीडीएससीओ के विशेषज्ञों के एक पैनल का कहना है कि विदेशों में Sputnik-V के किए जा रहे प्रारंभिक चरण की स्टडी में इसकी सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी को लेकर बहुत कम डेटा हासिल हुआ है, इसमें भारतीय वॉलंटियर्स का कोई इनपुट भी नहीं है।
Be the first to comment on "रूस की वैक्सीन को नहीं मिली बड़े पैमाने पर ट्रायल की मंज़ूरी"