सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने हाल में बनाए गए तीन विवादित कृषि कानूनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर उसकी प्रतिक्रिया मांगी है। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र से चार हफ्तों के अंदर नोटिस पर जवाब मांगा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिलने के बाद तीन कानून- कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार अधिनियम, 2020, कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) अधिनियम, 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020 27 सितंबर को प्रभावी हुए थे।
Be the first to comment on "कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार हफ्तों में मांगा जवाब"