कोरोना के टीकाकरण के दूसरे चरण में देश के उन 75 फीसदी सांसद, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को टीका दिया जाएगा जिनकी आयु 50 या उससे अधिक है। इनमें से जिन जन प्रतिनिधियों में जीवनशैली से जुड़े रोग उच्च रक्तचाप या फिर मधुमेह इत्यादि रोग अनियंत्रित स्थिति में होंगे उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
अप्रैल तक पहला चरण होगा पूरा, तब तक और भी टीके सामने आने की संभावना है। पीआरएस विधायी अनुसंधान के मुताबिक, लोकसभा में 343 और राज्य सभा में 200 सांसद की आयु 50 या उससे अधिक है। ठीक इसी तरह मोदी सरकार की कैबिनेट में 95 फीसदी मंत्री टीकाकरण में शामिल हो सकते हैं।
Be the first to comment on "प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को दूसरे चरण में लगेगा कोरोना का टीका"