एशियाई बाजारों में लिवाली रूख के चलते शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। हालांकि दोपहर सवा एक बजे सेंक्सेस 15 अंकों की बढ़त के साथ 31,326.76 पर करोबार कर रहा था। वहीं, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे टूटकर 64.53 पर खुला।
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 80.96 अंक यानी 0.25 प्रतिशत चढ़कर 31,392.53 अंक पर खुला। पिछले सत्र के कारोबार में यह 255.17 अंक चढ़ा था।
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 17.25 अंक यानी 0.17 प्रतिशत सुधरकर 9,674.80 अंक पर खुला है।
ब्रोकरों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के तेज रहने के आकलन के चलते शेयर बाजारों में यह तेजी का रूझान देखा गया है।
रुपया हुआ कमजोर
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे टूटकर 64.53 पर खुला। इसके पीछे अहम कारण निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ना रही।
कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के रूझान से कुछ अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी रुपया पर दबाव बढ़ा है। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों के उच्च स्तर पर खुलने से रुपये में यह गिरावट थम गई।
रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 64.43 के समान स्तर पर बंद हुआ था।
Be the first to comment on "50 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9620 के करीब, ओएनजीसी 2.01% लुढ़का !"