राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों की जानकारी दी।
केजरीवाल ने बताया कि अब राजधानी में मास्क न पहनने वालों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अभी तक जुर्माना राशि 500 रुपये थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है।
Be the first to comment on "दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर दो हजार रुपये का जुर्माना"