एक्शन में यूपी पुलिस, लखनऊ में 218 प्रदर्शनकारियों को जेल, गाजियाबाद में 3600 पर केस

– उत्तर प्रदेश में हालात को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं

– सीएम को आज अमेठी जाना था लेकिन अब वे नहीं जा रहे हैं

– डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं

– लखनऊ हंगामे के बाद 218 लोग जेल भेजे गए हैं

– इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

– इन सबकी पहचान प्रदर्शनकारी और भीड़ को उकसाने वालों के तौर पर की गई है

– वहीं संभल में दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद 35 नामदर्ज लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है

– शुक्रवार को संभल के चन्दौसी में ज्ञापन देने के नाम पर हजारों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे

– इन प्रदर्शनकारियों पर पथराव और बाइक में आग लगाने का आरोप है

– इसके अलावा पुलिस चौकी में भी तोड़-पोड़ का आरोप है

– अमरोहा में 55 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया गया है, लगभग 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है

– एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है

Be the first to comment on "एक्शन में यूपी पुलिस, लखनऊ में 218 प्रदर्शनकारियों को जेल, गाजियाबाद में 3600 पर केस"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*