उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि, कल एसडीआरएफ की टीम ने 4,200 मीटर की ऊंचाई पर रैनी गांव के पास बनाई गई झील का दौरा किया। झील से पानी लगातार डिस्चार्ज हो रहा है, यह खतरे के क्षेत्र में नहीं है। टीम को रैनी के पास हेलीपैड बनाने के लिए भी जगह मिली।
उत्तराखंडः रैनी के पास हेलीपैड बनाने के लिए मिली जगह

Be the first to comment on "उत्तराखंडः रैनी के पास हेलीपैड बनाने के लिए मिली जगह"